लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का गुरुवार को आखिरी दिन
उज्जैन-आलोट लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का गुरुवार को आखिरी दिन है। 26 अप्रैल को नामांकन फॉर्म की जांच होगी और 29 अप्रैल को नाम वापस लेने का आखिरी दिन रहेगा। इधर, 24 अप्रैल को किसी भी अभ्यर्थी ने फॉर्म जमा किया, जबकि 23 अप्रैल तक में 5 अभ्यर्थियों के 9 फॉर्म जमा हो पाए थे। इनमें कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार, भाजपा प्रत्याशी अनिल फिरोजिया, भीम सेना के डॉ. हेमंत परमार, बहुजन समाज पार्टी के एडवोकेट प्रकाश चौहान व बहुजन मुक्ति पार्टी की गंगा मालवीय के नामांकन फॉर्म शामिल हैं।