top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रॉपर्टी की नई दरों के पहले प्लॉट-मकान व जमीन के सौदों का आंकड़ा 100 करोड़ से ऊपर पहुंच गया

प्रॉपर्टी की नई दरों के पहले प्लॉट-मकान व जमीन के सौदों का आंकड़ा 100 करोड़ से ऊपर पहुंच गया


प्रॉपर्टी की नई दरों के पहले प्लॉट-मकान व जमीन के सौदों का आंकड़ा 100 करोड़ से ऊपर पहुंच गया है। जनवरी से अब तक केवल तीन माह में ही 19,935 प्रॉपर्टी की खरीदी-बिक्री हुई। इससे जिला पंजीयन विभाग को करीब 105.98 करोड़ रुपए की आय हुई है। मार्च में ही 21 तारीख तक की अवधि में 6804 प्रॉपर्टी के सौदे हो चुके हैं, जिनसे 33.47 करोड़ की आय हुई है।

नई गाइडलाइन के लागू होने में अभी पांच दिन और बाकी है। इसमें यह आंकड़ा और बढ़ जाएगा। दुबई व मेट्रो सिटी महाराष्ट्र व बैंगलुरू से भी व्यापारी वर्ग उज्जैन में प्रॉपटी इन्वेस्ट में रुचि दिखा रहे हैं। जिला मूल्यांकन औैर उसके बाद केंद्रीय मूल्यांकन बोर्ड की मंजूरी के बाद उज्जैन में प्रॉपर्टी की दरें 10 से 40 प्रतिशत तक बढ़ा दी गई है, जिसके लागू होने पर प्रॉपर्टी महंगी हो जाएगी। इसे देखते हुए लोग मकान-प्लॉट व जमीन के सौदे करने में लगे हैं। इसके चलते दस्तावेजों का पंजीयन बढ़ गया है। इसे देखते हुए वरिष्ठ जिला पंजीयक की ओर से स्लॉट की संख्या बढ़ा दी गई है।

श्री महाकाल लोक के शुरू होने के बाद से उज्जैन में प्रॉपर्टी की पूछपरख इतनी तेजी से बढ़ी है कि अब देश-विदेश से लोग यहां पर प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट कर रहे हैं। इसमें सबसे ज्यादा व्यवसायिक प्रॉपर्टी की खरीदी बड़े स्तर पर हो रही है। इसमें जमीन का उपयोग होटल व शॉपिंग मॉल आदि का निर्माण होगा। यूडीए का यूनिटी मॉल, आगर रोड पर नया डी-मार्ट, हरिफाटक मार्ग पर रेडिसन होटल व आईएचसीएल ग्रुप की विवांता होटल भी इसी मार्ग पर आ रही है। इसमें दुबई के व्यापारी आईएचसीएल ग्रुप के साथ में यह प्रोजेक्ट ला रहे हैं। बीसीएम ग्रुप इंदौर रोड पर प्रोजेक्ट ला रहा है। ओमेक्स ग्रुप का देवास रोड पर लालपुर में आवासीय प्रोजेक्ट आ रहा है। वरिष्ठ जिला पंजीयक ऋतंभरा द्विवेदी ने कहा कि नई गाइडलाइन लागू होने के पहले दस्तावेजों का पंजीयन बढ़ गया है। इसे देखते हुए कार्यालय में स्लॉट की संख्या बढ़ा दी गई है।

 

Leave a reply