उज्जैन| शहर से 8 किलोमीटर दूर श्री चिंतामण गणेश मंदिर में बुधवार से चैत्र जत्रा की शुुरुआत होगी।
उज्जैन| शहर से 8 किलोमीटर दूर श्री चिंतामण गणेश मंदिर में बुधवार से चैत्र जत्रा की शुुरुआत होगी। मंदिर प्रशासक अभिषेक शर्मा ने बताया कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति नहीं होगी।
मंदिर परिसर में पहली जत्रा 27 मार्च, दूसरी 3 अप्रैल, तीसरी 10 अप्रैल और आखिरी शाही जत्रा 17 अप्रैल को होगी। जत्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तैयारियों का दौर मंगलवार शाम तक चलता रहा। इसके तहत मंदिर प्रबंधन ने मेट बिछाई है। छांव के लिए शामियाने लगाए हैं। मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण के तहत दीवारों पर रंग-रोगन कर विभिन्न आकृतियां बनवाई गई हैं।