top header advertisement
Home - उज्जैन << इधर गेहूं खरीदी केंद्र प्रारंभ नहीं होने से कृषक परेशान

इधर गेहूं खरीदी केंद्र प्रारंभ नहीं होने से कृषक परेशान


महिदपुर | क्षेत्र में समर्थन मूल्य पर खरीदी कार्य शुरू हो गया है। कुछ केंद्रों पर तो वाहनों की कतार भी देखने को मिल रही है। सहायक आपूर्ति अधिकारी अंकिता जोशी ने बताया क्षेत्र में समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए 22 केंद्र बनाए गए हैं।

इसमें से अधिकांश केंद्रों पर खरीदी शुरू हो गई है, जो बचे हैं वहां भी खरीदी शुरू हो जाएगी। 22 में से समिति स्तर के केंद्र गोगाखेड़ा व सेमल्या है। शेष 20 गोदाम स्तर के हैं। अभी तक 236 किसानों से 17 हजार 369 क्विंटल की खरीदी हो चुकी है। सबसे ज्यादा खरीदी झारड़ा केंद्र पर हुई। रणायरापीर, लोटिया जुनार्दा, बोलखेड़ा नाऊ केंद्र पर भी कतार दिखी।

बिछड़ौद | नगर में कान्हा वेयर हाउस पर बनाए उपार्जन केंद्र पर अतिथियों ने केंद्र पर तौल कांटों का पूजन कर मंगलवार को शुभारंभ किया। उपार्जन केंद्र का शुभारंभ ब्रांच मैनेजर सुनील माहेश्वरी, सुपरवाइजर ललित मेहता, प्रबंधक प्रताप भानूसिंह गौड़, भारतसिंह चौहान के आतिथ्य में पं. कृष्णकांत शर्मा द्वारा तौलकांटों की पूजा की। बुधवार का स्लॉट बुक करने वाले किसानों ने मंगलवार को ही अपने अनाज से भरे वाहन केंद्र के बाहर खड़े कर दिए। प्रबंधक ने बताया उपार्जन केंद्र का पूजन कर शुभारंभ किया है। बुधवार से स्लॉट बुक कर जो किसान अपना अनाज लेकर केंद्र पर पहुंचेंगे, उनके अनाज की तुलाई की जाएगी।

Leave a reply