टेपा सम्मलेन पर आचार संहिता का असर
देश के नामी बढ़े कवि सम्मेलनों में से एक उज्जैन में प्रतिवर्ष एक अप्रेल को होने वाले टेपा सम्मलेन पर आचार संहिता का असर पड़ा है। जिसके चलते इस बार नहीं होगा टेपा सम्मेलन। लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण आयोजन नहीं करने का फैसला लिया गया है।
अन्तर्राष्ट्रीय मूर्ख दिवस पर प्रतिवर्ष एक अप्रैल को आयोजित होने वाला अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन आगामी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता के कारण आयोजकों ने इस वर्ष आयोजित नहीं करने का फैसला लिया है।अखिल भारतीय टेपा सम्मेलन के सचिव मनीष शर्मा ने बताया कि आगामी एक अप्रैल को स्व. राधा लाला अमरनाथ स्मृति टेपा सम्मेलन की तैयारियां जारी थीं और वर्ष 1970 से आरम्भ टेपा सम्मेलन का यह 52 वर्ष है। समाजसेवी स्व. लाला अमरनाथ का सहयोग टेपा सम्मेलन को सदैव मिलता रहा। लोकसभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता के कारण टेपा सम्मलेन इस वर्ष आयोजित नहीं करने का फैसला आयोजन समिति की बैठक में लिया गया है। आयोजन समिति की बैठक में ओम अमरनाथ खत्री, मनीष शर्मा, योगेश शर्मा, दीपक शर्मा, कुलभूषण जुनेजा सम्मिलित थे।