रविदास समाज की गेर निकली, होली मिलन समारोह सम्पन्न रविदास समाज को टिकिट न देने पर निंदा प्रस्ताव पारित
उज्जैन- श्री संत शिरोमणि अहिरवार रविदास समाज संघ उज्जैन की सामाजिक गेर स्थानीय 18, गुरूद्वारा वृंदावनपुरा, भेरूनाला, उज्जैन पर प्रदेश अध्यक्ष महेश सिसौदिया के नेतृत्व में निकली। कोषाध्यक्ष रूपसिंह नरवरिया एवं मीडिया प्रभारी पवन बारोलिया के अनुसार होली पर्व पर समाज की गेर आयोजित कर शोक संतप्त परिवारों में रंग डालने की परम्परा का निर्वहन किया गया। गेर के पश्चात होली मिलन समारोह का आयोजन गुरूद्वारा पर किया गया जिसमें बड़ी संख्या में समाजजनों ने भाग लिया और एक दूसरे को होली की शुभकामनाऐं दी। प्रमुख राजनैतिक दलों द्वारा लोकसभा चुनाव में रविदास समाज को प्रतिनिधित्व न देने पर होली मिलन उपरांत समाजजनों ने एक स्वर में निंदा प्रस्ताव पारित किया। इस अवसर पर महिला इकाई अध्यक्ष सजनबाई, मांगीलाल परमार, तेजकरण सिसौदिया, रामचन्द्र अहिरवार, नारायण चन्द्रवंशी, दिनेश कसुमरिया, सोनू चन्द्रवंशी, विक्रम चन्द्रवंशी, रूपसिंह नरवरिया, पवन बाड़ोलिया, कमलाबाई डोर, गोकुल सिसौदिया, विक्रम चौहान, राधेश्याम चौहान आदि उपस्थित रहे।