उज्जैन कलेक्टर श्री सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से की मुलाकात मजिस्ट्रियल जांच के दिए निर्देश
उज्जैन 26 मार्च- श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में सोमवार को हुई आगजनी में घायल पुजारी व अन्य को त्वरित रूप से जिला अस्पताल उज्जैन में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज जारी हैं। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और अस्पताल प्रबंधन को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति सामान्य हैं। घायलों को बेहतर उपचार मिले यह सुनिश्चित किया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया है कि स्थिति सामान्य हैं, श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूर्व की तरह दर्शन भी सुचारू रूप से जारी हैं।