top header advertisement
Home - उज्जैन << फागुनी तेरस पर सिद्धाचल जी की यात्रा

फागुनी तेरस पर सिद्धाचल जी की यात्रा


उज्जैन- श्री आदिश्वर तीर्थ कार्तिक पूर्णिमा स्वामी वात्सल्य समिति द्वारा आग मोद्धारक समुदाय वर्तनी श्री मनोहर इंदू श्री जी महाराज साहब की शिष्या श्री दमिता श्रीजी श्री चारू धर्मा श्रीजी श्री सम्यक दर्शना श्रीजी महाराज साब आदि ठाणा की निश्रा में अवंती पार्श्वनाथ मंदिर से यात्रा गाजे बाजे के साथ शुरू हुई क्षिप्रा तट पर गुरूवर्या श्री जी द्वारा चेत्यवंदन करवाया गया यात्रा दादा आदिनाथ जी के द्वार हनुमंत बाग पर पहुंची वहा सेवा पूजा दर्शन चेत्यवन्दन महारासाब जी की निश्रा में करीब 1200 समाज ने लाभ लिया।सम्पूर्ण कार्यक्रम के लाभार्थी  विशेष रूप से अनिल जी जैन कालूहेड़ा विधायक उज्जैन उत्तर अशोक जी पूनमचंद जी कोठरी, रमेश जी अंकित जी मयंक जी चोपड़ा, कौशल्या देवी मनोज जी अंजू जी ऐश्वर्य जी माधुर्य जी सुराणा. विपिन जी शाह. प्रदीप कुमार जी रौनक जी गादिया. मधु जी रौनक जी शाह. राजेंद्र जी मानकलाल जी सिरोलिया राहुल जी ऋषि जी चपलोद अभय जी अश्विन जी मेहता कांता बेन सुरेंद्र जी तरवेचा संतोष जी तारा जी सालेचा  विनय जी अंकित जी अक्षय जी लड्डा प्रमोद जी भटेवरा रहे। विशेष सहयोग अशोक जी चत्तर सुरेंद्र जी धाड़ीवाल अजीत जी सुराणा चंद्र प्रकाश जी जैन मानमल जी जैन का मिला सभी का समिति की ओर से स्वागत बहुमान प्रदीप जी गादिया ने किया आभार संचालन

Leave a reply