गुडी पड़वा एवं विक्रमोत्सव पर 5 लाख दीप से रोशन होंगे क्षिप्रा के घाट
उज्जैन- 09 अप्रैल गुड़ी पड़वा एवं विक्रमोत्सव पर 05 लाख दीप क्षिप्रा के रामघाट, दत्त अखाड़ा घाट, गुरु नानक घाट के साथ ही अन्य घाटो पर प्रज्जवलीत किए जाएंगे। गुड़ी पड़वा एवं विक्रमोत्सव के उपलक्ष्य में इस वर्ष शिव ज्योति अर्पणम् उत्सव अन्तर्गत क्षिप्रा के घाटों पर 26 लाख दीप एक साथ प्रज्जवलित करते हुए एक नया विश्वकीर्तिमान रचा जाना था। किन्तु रिकार्ड दर्ज करने वाली संस्था गिनीज बुक द्वारा यह अवगत करवाया गया कि संस्था की नीति अनुसार लोक सभा निर्वाचन की आचार सहिंता प्रभावशिल होने से संस्था द्वारा भारत में शासकीय, अर्धशासकीय कोई कार्यक्रम नही किये जाएंगे। इसलिए नगर निगम एवं जिला प्रशासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि गुड़ी पड़वा विक्रमोत्सव के अवसर पर क्षिप्रा नदी के राम घाट, दत्त अखाड़ा घाट, गुरु नानक घाट के साथ ही अन्य घाट पर हर घर दीपक की तर्ज पर 05 लाख दीप एक साथ प्रज्जवलित किए जाएगें।