जिला स्तर पर निर्वाचन सम्बन्धी शिकायतों का त्वरित निराकरण हो रहा
उज्जैन- निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अन्तर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी
श्री नीरज कुमार सिंह ने जिला स्तर पर कनेक्ट सेन्टर 1950 प्रारम्भ कराया है। यह सेन्टर प्रशासनिक
संकुल भवन के प्रथम तल स्थित रूम नं.-129 में स्थापित किया गया है। इसमें मतदाताओं की प्राप्त
शिकायतों का त्वरित निराकरण किया जा रहा है। सेन्टर के प्रभारी अधिकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान
के प्रशिक्षण अधिकारी श्री अंकित उपाध्याय हैं। कोई भी व्यक्ति कनेक्ट सेन्टर के 1950 पर अपने
मोबाइल नम्बर से डायल कर निर्वाचन सम्बन्धी समस्या या शिकायत दर्ज करवाकर उसका निराकरण
करवा सकते हैं।