top header advertisement
Home - उज्जैन << जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में अधिकारी-कर्मचारी चौबीस घंटे कार्यरत

जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में अधिकारी-कर्मचारी चौबीस घंटे कार्यरत


उज्जैन- लोकसभा आम निर्वाचन की आचार संहिता लागू होने के तुरन्त बाद जिला
स्तरीय कंट्रोल रूम कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने खोला जाकर कंट्रोल रूम में अधिकारी-
कर्मचारियों को चौबीस घंटे कार्य करने हेतु ड्यूटी लगाई है। कंट्रोल रूम तीन शिफ्टों में निरन्तर खुला
रहकर अधिकारी-कर्मचारी अपनी सेवाएं निरन्तर दे रहे हैं। जिला स्तरीय कंट्रोल रूम प्रशासनिक संकुल
भवन के प्रथम तल में स्थित रूम नं.-123 में बनाया गया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष नं.-0734-
2527410-11-12-13 है। निर्वाचन की शिकायतों को उक्त दूरभाष नं. पर अपनी शिकायत नोट करा
सकता है।

Leave a reply