डॉ.त्रिपाठी मध्यप्रदेश योग टीम के कोच नियुक्त
उज्जैन- मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में शासन द्वारा योगासन खेलो को बढ़ावा देने हेतु निरन्तर प्रयास किये जा रहे है । योगासन भारत जो कि खेल एवं युवा मंत्रालय, भारत सरकार, वर्ल्ड योगासन तथा भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा योगासन खेलो की प्रतियोगिता हेतु अधिकृत है । प्रतिवर्ष योगासन भारत द्वारा देश भर में प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है । देशभर से चयनित योग खिलाड़ियों के बीच राष्ट्रीय योग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है । 27 मार्च से 31 अप्रैल 2024 राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन डिंडिगुल,तमिलनाडु में होना है । मध्यप्रदेश से चयनित 12 खिलाड़ियों का दल टीम कोच डॉ.मिलिन्द्र त्रिपाठी एवं टीम प्रबंधक मयूर उपाध्याय के नेतृत्व में 26 मार्च को भोपाल से रवाना होगा । उज्जैन के योग खिलाड़ी शुभम शर्मा एवं गर्वित दुबे सीनियर ट्रेडिशनल योगासना ,आर्टिस्टिक सिंगल एवं रिदमिक पेयर में भाग लेंगे ।उज्जैन की यह राष्ट्रीय प्रतिभाएं हाल ही में राहगिरी के मंच पर मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा प्रोत्साहन प्राप्त कर चुकी है । मध्यप्रदेश योगासन स्पोर्ट्स के अध्यक्ष वेद प्रकाश शर्मा सचिव दिनेश सिंह ठाकुर ,राष्ट्रीय सहसचिव डॉ.आरती पाल ने मध्यप्रदेश के दल को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।