प्रशासनिक अधिकारियों की टीम द्वारा जिले में संचालित आरा मशीनों का निरीक्षण किया गया
उज्जैन। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में प्रशासनिक अधिकारियों की टीम द्वारा जिले में संचालित आरा मशीनों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान रविवार को राजस्व अधिकारी उज्जैन ग्रामीण तथा शहर, थाना प्रभारी तथा वन विभाग के अमले के साथ उज्जैन शहर तथा ग्रामीण क्षेत्र में संचालित आरा मशीनों का निरीक्षण किया गया और लाइसेंस न होने के कारण नीलगंगा चौराहा स्थित आरा मशीन सीलिंग की कार्यवाही की गई। उज्जैन ग्रामीण क्षेत्र में पंथ पिपलई में आरा मशीन का लाइसेंस न होने से सीलिंग की कार्यवाही की गई । साथ ही रामघाट के समीप राणोजी की छतरी के समीप की आरा मशीन के कारखाने बंद पाए गए।इस दौरान विगत शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) बड़नगर सुश्री शिवानी तरेटिया एवं तहसील बड़नगर वन विभाग की टीम द्वारा तहसील बडनगर में संचालित आरा मशीनों का निरीक्षण कर जांच की गई। जांच के दौरान नियाज अली पिता अब्दुल अली डायवर्सन रोड बड़नगर, बसन्ती लाल पिता चम्पालाल पांचाल रुनिजा रोड बड़नगर और दिनेश पिता भवानी शंकर राठौड़ कसूर रोड बड़नगर पर आरा मशीनों पर अवैध संग्रहण होना पाया गया। उक्त तीनों आरा मशीन संचालको के विरुद्ध मोका पंचनामा बनाया जाकर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। इस दौरान तहसीलदार बड़नगर माला राय, फॉरेस्ट रेंजर ओमप्रकाश देवतवाल, संजय तिवारी एवं राजस्व व वन विभाग टीम उपस्थित थे।
इसी प्रकार गत शनिवार को तराना में संचालित लकड़ी टालों पर राजस्व एवम वनविभाग की संयुक्त कार्यवाही की गई। तराना में सादिक खां रमजानी द्वारा संचालित आरा मशीन पर जांच में अनुज्ञप्ति की वैधता अवधि 31/12/2023 को समाप्त हो जाने व अनुज्ञप्ति नवीनीकृत नहीं होने के कारण एवम काष्ठ के परिवहन संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कारण आरा मशीन सीलिंग की गई । इसी प्रकार अनिशा बी पति रज्जाक की अनुज्ञप्ति की वैधता अवधि 31/12/2023 को समाप्त हो जाने नवीनीकृत नहीं होने के कारण एवम काष्ठ के परिवहन संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने के कारण आरा मशीन सील की गई।
शनिवार को अनुविभागीय अधिकारी महोदय नागदा के नेतृत्व में राजस्व एवं वन विभाग की संयुक्त टीम के द्वारा नागदा शहर में संचालित आरा मशीनों की जांच की गई। शहर में संचालित छ: आरा मशीन में से हसन अली पिता इकबाल अली के द्वारा संचालित आरा मशीन पर अनियमिततायें पाई गईं। स्टॉक रजिस्टर का संधारण सही रीति से नहीं होना एवं अनुमति में उल्लेखित से अधिक मात्रा में लकड़ी का भंडारण पाया जाने से अनुविभागीय अधिकारी महोदय के निर्देश पर मौके पर पंचनामा तैयार कर वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा मशीन सील की गई एवं स्टॉक रजिस्टर आदि दस्तावेज जपती लिए गए।