तालाब से मिली युवक की लाश, चोंट के निशान
उज्जैन:उण्डासा तालाब से पुलिस ने उन्हेल के युवक का शव बरामद कर उसके परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने शव देखने के बाद उसकी हत्या का आरोप लगाया और कहा कि पत्नी से विवाद के कारण मारकर तालाब में फेंका गया है। पुलिस ने शव का पीएम कराने के बाद जांच शुरू की है।
मोहन पिता विश्राम कपासिया 32 वर्ष निवासी चावण्ड थाना उन्हेल मजदूरी करता था। 2012 में उसकी शादी सरिता से हुई थी। शादी के कुछ सालों बाद मोहन और सरिता के बीच विवाद शुरू हुए तो करीब तीन साल पहले सरिता पंवासा क्षेत्र स्थित मायके रहने आ गई। उसका 8 वर्ष का बेटा भी सरिता के साथ था, जबकि मोहन खिलचीपुर क्षेत्र स्थित ईंट भट्टे पर मजदूरी करता था।
मोहन के भाई रवि ने बताया कि सोमवार सुबह 11 बजे मोहन को एक व्यक्ति बाइक पर बैठाकर कहीं ले गया था। काफी देर तक उसके नहीं लौटने पर हम तलाश कर रहे थे तभी गांव के चौकीदार राजेश ने मोहन के जीजा को मोबाइल पर सूचना दी कि मोहन का शव उण्डासा तालाब में पड़ा मिला है। रवि ने बताया कि हम उंडासा तालाब पहुंचे तो देखा मोहन के शरीर पर चोंट के निशान थे। पुलिस ने शव को पीएम के लिये जिला अस्पताल पहुंचाया।