एमपीईबी लाइनमेन ने डीपी लगाने के नाम पर ग्रामीण से 61 हजार रुपये की धोखाधड़ी की जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है
उज्जैन। एमपीईबी लाइनमेन ने डीपी लगाने के नाम पर ग्रामीण से 61 हजार रुपये की धोखाधड़ी की जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है।ओमप्रकाश पिता हीरालाल 27 वर्ष निवासी मेरगढ़ माकड़ोन ने विद्युत ट्रांसफारमर लगवाने के लिये लाइनमेन सुनील लोहार से संपर्क किया।
उसने पहले 11600 रुपये की मांग की और 15 दिन में ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन दिया। लेकिन उसने ट्रांसफार्मर नहीं लगाया और 50 हजार रुपये की मांग की। 50 हजार रुपये देने के बाद भी लाइनमेन टालमटोल करता रहा व काम के बदले और रुपये मांगे। इससे परेशान होकर ओमप्रकाश ने एसपी को धोखाधड़ी का शिकायती आवेदन दिया है।