top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रसिद्ध श्री चिंतामन गणेश मंदिर में चैत्र महिने में इस बार 27 मार्च से 17 अप्रैल तक चैत्र महोत्सव का आयोजन होगा।

प्रसिद्ध श्री चिंतामन गणेश मंदिर में चैत्र महिने में इस बार 27 मार्च से 17 अप्रैल तक चैत्र महोत्सव का आयोजन होगा।


प्रसिद्ध श्री चिंतामन गणेश मंदिर में चैत्र महिने में इस बार 27 मार्च से 17 अप्रैल तक चैत्र महोत्सव का आयोजन होगा। परंपरा अनुसार चैत्र मास की चार जत्रा लगेगी। मंदिर में पहली जत्रा चैत्र मास के पहले बुधवार 27 मार्च को होगी। हालांकि इस बार लोकसभा चुनाव की आचार संहिता होने के कारण मंदिर में प्रत्येक जत्रा के दौरान होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम नही होंगे।

शहर से करीब आठ किलोमीटर दूरी पर स्थित प्रसिद्ध श्री चिंतामन गणेश मंदिर में चैत्र महिने के प्रत्येक बुधवार को जत्रा आयोजित होती है। इस बार पहली जत्रा 27 मार्च को बुधवार को होगी। चिंतामन गणेश मंदिर के प्रबंधक अभिषेक शर्मा ने बताया मंदिर में प्राचीन परंपरा अनुसार चैत्र मास के प्रत्येक बुधवार पर जत्रा का आयोजन होता है। इस बार चैत्र मास में चार बुधवार होने से चार जत्रा लगेगी। 27 मार्च को पहली, 3 अप्रैल को दूसरी, 10 अप्रैल को तीसरी तथा 17 अप्रैल को शाही जत्रा होगी। मंदिर परिसर में जत्रा के दौरान संध्या के समय होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम इस बार लोक सभा चुनाव की आचार संहिता होने से आयोजित नही किए जाएंगे।

जत्रा के दौरान हजारोंं श्रद्धालु दर्शन लाभ लेगें-

परंपरा से हो रही जत्रा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु श्री चिंतामन गणेश मंदिर पहुंचकर दर्शन लाभ लेते है। मान्यता के अनुसार पहले तो ग्रामीण क्षेत्र से श्रद्धालु पहुंचते थे, लेकिन अब तो मध्यप्रदेश के अन्य जिलों से भी श्रद्धालु पहुंचने लगे है। अनुमान है कि प्रत्येक जत्रा पर एक लाख से अधिक श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने मंदिर पहुंचेंगे।

मंदिर प्रशासन ने तैयारी की

चैत्र मास गर्मी का दौर शुरू हो जाता है। जत्रा भी इसी दौरान आयोजित होती है। इसलिए श्री चिंतामन गणेश मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के पैर ना जले इसलिए परिसर में मेटिन बिछाई है। छांव के लिए शामियाने, शीतल पेयजल तथा बैरिकेडिंग के इंतजाम किए है। मंदिर परिसर को पौराणिक स्वरूप में निखारने के लिए परिसर की दीवारों पर विभिन्न देवी-देवताओं पर आधारित चित्र मालवी शैली में बनवाए जा रहे है।

Leave a reply