महाकाल मंदिर में भभकी आग, पुजारी, सेवकों सहित 13 झुलसे घायलों को इंदौर रेफर किया
उज्जैन- विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर में सोमवार सुबह भस्म आरती के दौरान आग भभक गई। इससे पुजारी, पंडे और सेवकों सहित कुल 13 लोग झुलस गए। घटना से मंदिर में अफरा-तफरी मच गई। सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। यहां से 8 लोगों को इंदौर रैफर किया गया है। कलेक्टर नीरज सिंह के अनुसार सभी की हालत खतरे से बाहर है। घटना 5 बजाकर 50 मिनट की है और 6:00 बचकर 15 मिनट से बाबा महाकाल के दर्शन आम श्रद्धालुओं के लिए फिर चालू कर दिए गए एक जांच टीम बनाई गई है जो की तीन दिन में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी
महाकाल मंदिर में रोज की तरह सोमवार को तड़के भस्म आरती हो रही थी। होली के कारण श्रृंगार के बाद गर्भगृह और उसके ठीक बाहर गुलाल उड़ाया जा रहा था। इस दौरान आग भभकी। बताया जा रहा है कि गुलाल में केमिकल होने के कारण आग लगी। गर्भगृह की दीवार को गुलाल से बचाने के लिए फ्लैक्स भी लगाए गए थे। इसमें भी आग लगी। अग्निशमन यंत्रों से आग पर काबू पाया गया। घटना में सत्यनारायण, चिंतामन, रमेश, अंश, शुभम, विकास, महेश, मनोज, संजय, आनंद, सोनू और राजकुमार नाम के पुजारी और सेवक झुलसे हैं।