top header advertisement
Home - उज्जैन << एसडीआरएफ जवानों ने दो बालकों को डूबने से बचाया

एसडीआरएफ जवानों ने दो बालकों को डूबने से बचाया


उज्जैन 23 मार्च- शनिवार 23 मार्च को दोपहर में रामघाट शिप्रा नदी में चौकी के सामने स्नान
कर रहे अनमोल पिता आशीष सिंह उम्र 12 वर्ष एवं आदित्य पिता पवन सिंह उम्र 16 वर्ष निवासी

भागीरथपुरा इंदौर नदी में गहराई का अंदाजा न होने के कारण एक-दूसरे को बचाने के प्रयास में एकाएक
गहरे पानी में डूबने लगे। युवकों को नदी में डूबता हुआ देख घाट पर तैनात एसडीआरएफ जवान रोहित
मालवीय, उपेंद्र भदोरिया एवं अनूप यादव ने तैराकी एवं लाइफबाय की मदद से डूब रहे दोनों बालकों को
सुरक्षित बचाया। इस माह की शुरुआत में भी एसडीआरएफ जवानों ने सतर्कता से  ड्यूटी संपादित कर
शिवरात्रि पर पांच नागरिकों को जीवित बचाया था। आज पुनः एसडीआरएफ जवानों की सतर्कता से घाट
पर दो युवकों को जीवित बचाया गया। एसडीआरएफ जवानों के उल्लेखनीय कार्य के लिए जिला सेनानी 
होमगार्ड  श्री संतोष जाट ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले जवानों को पुरस्कृत करने का निर्णय लिया।

Leave a reply