विधानसभावार प्राप्त फार्म-6, 7, 8 का निराकरण शीघ्रता से सुनिश्चित किया जाये एआरओ को ईवीएम मशीन 26 मार्च को प्रदाय की जायेगी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन तथा राजनैतिक दल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में वेयर हाउस को खोला जाकर मशीनों की शर्टिंग का कार्य प्रारम्भ हुआ
उज्जैन 23 मार्च- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह एवं राजनैतिक दलों
के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शनिवार 23 मार्च को दोपहर में शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय
परिसर स्थित वेयर हाउस को खोला गया। वेयर हाउस में रखी ईवीएम मशीनों की शर्टिंग का कार्य प्रारम्भ
हो गया है। इस अवसर पर राजनैतिक दल के श्री हेमन्त जौहरी, श्री पप्पू बोरासी, श्री अनिल शर्मा, श्री
संजय गोयल, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे तथा सम्बन्धित अधिकारी
उपस्थित थे। वेयर हाउस खोले जाने के पूर्व प्रशासनिक संकुल भवन के द्वितीय तल के सभाकक्ष में वीसी
के माध्यम से उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे ने एआरओ को निर्देश दिये कि
विधानसभावार प्राप्त फार्म-6, 7, 8 का निराकरण शीघ्रता से सुनिश्चित किया जाये। लोकसभा निर्वाचन के
लिये समस्त एआरओ को विधानसभावार ईवीएम मशीनों का 26 मार्च को प्रदाय किया जायेगा। वीसी में
जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल मीना तथा सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्रों के एआरओ, तहसीलदार आदि
उपस्थित थे।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कवचे ने वीसी के माध्यम से अधिकारियों को निर्देश दिये कि
इस कार्य हेतु प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से कर्मचारियों को नियुक्त किया जाकर उन्हें जिला मुख्यालय के
इंजीनियरिंग महाविद्यालय स्थित वेयर हाउस में लेकर आयें एवं निर्धारित तिथि को वेयर हाउस से मशीनें
वितरण की जायेगी। विधानसभावार मशीनों की शर्टिंग का कार्य आज शनिवार 23 मार्च को दोपहर से
राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों की उपस्थिति में वेयर हाउस को खोला गया। वेयर हाउस खोलने के
समय मुख्य रूप से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह, अपर कलेक्टर एवं उप
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एमएस कवचे तथा राजनैतिक दल के पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
वीसी के माध्यम से उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कवचे ने एआरओ को निर्देश दिये कि अपने-
अपने विधानसभा क्षेत्रों में एमसीसी अन्तर्गत 24, 48 एवं 72 घंटे की कार्यवाही उपरांत यह सुनिश्चित
किया जाये कि विधानसभा क्षेत्रांतर्गत आदर्श आचार संहिता का अक्षरश: पालन कराया जाना सुनिश्चित
करें। निर्वाचन आयोग द्वारा 85+ एवं दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के लिये समय-सारणी दी गई है।
इस कार्य को समय-सारणी अनुसार समय-सीमा में समस्त कार्यवाही सम्पादित किये जाने के लिये समस्त
एआरओ को विधानसभावार कार्यवाही करने के निर्देश दिये।