top header advertisement
Home - उज्जैन << पॉलिथीन उपयोग एवं गंदगी पाए जाने पर किया जुर्माना

पॉलिथीन उपयोग एवं गंदगी पाए जाने पर किया जुर्माना


उज्जैन: नगर पालिक निगम द्वारा अमानक स्तर की पॉलीथिन का उपयोग करने एवं गंदगी फैलाने पर निरंतर जुर्माने की कार्यवाही की जा रही है इसी क्रम में शुक्रवार को झोन क्रमांक 05 के विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण किया जहां दुकान व्यवसायी द्वारा अमानक स्तर की पॉलीथिन का उपयोग करते एवं गंदगी पाए जाने पर दुकान व्यवसायियों पर कुल राशि रुपये 10,500 का जुर्माना करते हुए पॉलिथीन जब्त की गई। कार्यवाही स्वास्थ्य निरीक्षक श्री महेश झांझोट, श्री अनिल थनवार, श्री महेश तंबोली, श्री अंकित झांझोट, श्री अमर सिहोते, श्री आकाश गोसर द्वारा की गई।

Leave a reply