लोकसभा निर्वाचन 2024 : कलेक्टर एसपी ने जिले की विधानसभाओं का किया सघन दौरा मतदान केंद्रों पर व्यवस्थाओं का लिया जायजा, संवेदनशील मतदान केंद्रों पर मतदाताओं से की चर्चा
उज्जैन- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उज्जैन श्री नीरज कुमार सिंह और
पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने शुक्रवार को जिले की विधानसभाओं सघन दौरा कर निर्वाचन की
तैयारीयों का जायजा लिया। इस दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने मतदान केंद्रो का निरीक्षण कर मतदाताओं की
सुविधाओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं किए जाने के निर्देश दिए। दिव्यांग और वृद्ध मतदाताओं के
लिए रैंप, व्हीलचेयर आदि व्यवस्थाओं सुनिश्चित करने के लिए सहायक रिटर्निग अधिकारियों को निर्देशित
किया। सवेंदनशील मतदान केंद्रों पर भी मतदाताओं से चर्चा कर उन्हें निर्भीक और स्वतंत्र होकर मतदान
करने के लिए प्रेरित किया। उल्लेखनीय है कि लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत उज्जैन संसदीय क्षेत्र में 13 मई
को मतदान किया जाएगा। निर्वाचन की सभी आवश्यक तैयारियां सुव्यवस्थित रूप से पूर्ण करने के लिए
प्रशासनिक अमला अभियान मोड में जुटा हुआ हैं। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी उज्जैन श्री
नीरज कुमार सिंह निर्वाचन की तैयारियों की सतत मॉनिटरिंग कर रहे हैं।