सी-विजिल एप पर कोई भी नागरिक कर सकेगा आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायत फोटो-वीडियो केप्चर करने के पांच मिनट के भीतर भेजनी होगी शिकायत
उज्जैन- भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लोकसभा निर्वाचन-2024 की घोषण के साथ ही आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील हो गई है। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों की ऑनलाइन शिकायत के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा खास तौर पर सी-विजिल सिटीजन एप तैयार किया है जिसमें कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का मामला नजर आता है तो अपने मोबाइल से फोटो या वीडियो केप्चर कर इसकी शिकायत कर सकता है।