चंद्रमौलेश्वर के सामने उद्यान से हटाया अतिक्रमण
वार्ड क्रमांक 43 सेठीनगर अंतर्गत अरिहंत धाम कॉलोनी में चंद्रमौलेश्वर महादेव मंदिर के सामने निगम उद्यान की शासकीय भूमि पर अजयसिंह चौहान द्वारा तार फेंसिंग एवं जाली लगाते हुए अवैध अतिक्रमण कर लिया था। इस पर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार को नगर निगम अतिक्रमण रिमूवल गैंग द्वारा उक्त अवैध अतिक्रमण को जेसीबी के माध्यम से हटाया गया।
क्षेत्र के 50-60 रहवासियों ने सोमवार को नगर निगम पहुंचकर अपर आयुक्त आरएस मंडलोई को मामले की जानकारी देते हुए ज्ञापन दिया था। रहवासियों ने बताया था कि चौहान द्वारा 6 से 7 दिन से निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। इसके बाद अपर आयुक्त के निर्देशों के बाद निर्माण कार्य बंद करवाकर अधिकारियों को जांच के आदेश दिए थे। जांच में पाया कि उक्त भूमि शासकीय होने के चलते निर्माण अवैध है। इसके बाद निगम रिमूवल गैंग ने निगम उद्यान पर किए जा रहे अवैध अतिक्रमण को हटाया। कार्रवाई भवन निरीक्षक गायत्रीप्रसाद डेहरिया एवं अतिक्रमण गैंग द्वारा की गई।