आईटीआई में दी स्वच्छता संबंधी 3-आर व यातायात के नियमों की जानकारी
उज्जैन | मक्सी रोड िस्थत आईटीआई में विद्यार्थियों को 3-आर की जानकारी देते हुए प्लास्टिक, पॉलीथिन के अधिक उपयोग से होने वाले नुकसान व स्वास्थ्य पर इसके खतरनाक प्रभाव होने सावधानियां बरतने की समझाइश दी गई। अतिथि में आईटीआई के प्राचार्य केएल सुनहरे, प्रशिक्षण अधिकारी पद्मा शर्मा, मोनिका मसीह थे। मिनर्वा स्किल डेवलपमेंट वी सृष्टि एनवायरमेंट एंड लाइवलीहुड फाउंडेशन इंदौर की ओर से प्रोजेक्टर ऑफिसर माया मारोठिया ने जानकारी दी। साथ ही यातायात नियमों की जानकारी यातायात विभाग से दिलीप सिंह परिहार ने ने दी। पुलिस मित्र ट्रेनर माया मारोठिया व मनोज कुमार चौहान, हर्षित ठाकुर, निकिता नायक, गौतम राय, लालू नरवरिया आदि मौजूद थे। संचालन आशीष गंगराड़े ने किया। आभार एलके मालवीय ने माना। कार्यशाला में करीब 300 छात्र-छात्राएं व शिक्षक मौजूद थे।