मतदान केंद्रों पर रैंप, पानी व शेड की सुविधाएं जुटाएं
उज्जैन | मतदान केंद्रों पर रंगाई-पुताई, रैंप, पेयजल, शेड आदि जरूरी सुविधाओं और मरम्मत के कार्य किए जाएं। ये निर्देश कलेक्टर नीरजकुमार सिंह ने सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को दिए। वे शुक्रवार को एसपी प्रदीप शर्मा के साथ उज्जैन दक्षिण और तराना विधानसभा का दौरा कर निर्वाचन की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान कलेक्टर ने संवेदनशील मतदान केंद्रों पर मतदाताओं से चर्चा भी की।