top header advertisement
Home - उज्जैन << खाद्य लाइसेंस पंजीकरण व नवीनीकरण शिविर आयोजित

खाद्य लाइसेंस पंजीकरण व नवीनीकरण शिविर आयोजित


तराना कलेक्टर के आदेश पर खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा लगातार कार्रवाई कर खाद्य लाइसेंस पंजीयन की जांच की जा रही है। इसी के दृष्टिगत नगर के किराना व्यापारी संघ की पहल पर गुरुवार को नाना महाराज आश्रम हॉस्पिटल रोड के सामने भेरू बावड़ी पर दुकानों के पंजीयन एवं नवीन खाद्य लाइसेंस बनाने के लिए शिविर आयोजित किया गया।

शिविर में शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र के कुल 62 दुकानों के पंजीयन एवं नवीन लाइसेंस की प्रक्रिया को पूर्ण किया। जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी उज्जैन बंसत दत्त शर्मा एवं बीएस देवलिया ने सेवाएं दीं। इस दौरान तराना किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष रंजन गेरा एवं अन्य पदाधिकारियों ने शिविर में सेवाएं देने वाले अधिकारियों का स्वागत किया। इस मौके पर जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी शर्मा ने बताया कि शिविर के माध्यम से नए लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन के लिए व्यवसायियों को जागरूक किया जा रहा है। बिना खाद्य लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन पाए जाने पर कार्रवाई भी की जा सकती है।

उन्होंने बताया कि खाने-पीने की वस्तु निर्माण करने वाले, संग्रहण करने वाले, बेचने वाले, परिवहन करने वाले, छोटे-बड़े कारोबारी जैसे चाट ठेला, चाय दुकान, फल सब्जी विक्रेता, टिफिन सेंटर, एवरफ्रेश, भोजनालय, हाट बाजार में किराना दुकान लगाने वाले, मिठाई नमकीन, किराना दुकान, दूध डेरी, दूध वाले आदि को खाद्य लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन लेना अनिवार्य है। अतः ऐसे समस्त खाद्य कारोबारी जिन्होंने अब तक लाइसेंस/रजिस्ट्रेशन प्राप्त नहीं किया है वे जल्द से जल्द लाइसेंस बनवाएं। इस दौरान किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष अध्यक्ष गेरा, सचिव चंदन बर्डेजा, मोहन खंडूजा, नरेंद्र कानड़ी, ओमप्रकाश पलोड़, बलराम चौहान, हरिओम परमार, नीरज चांदना, गौरव सोनी, मुकेश चौहान मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a reply