top header advertisement
Home - उज्जैन << क्रॉसिंग पर एनएचएआई की गलत प्लानिंग

क्रॉसिंग पर एनएचएआई की गलत प्लानिंग


शहर के विकास के लिए ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक गरोठ-उज्जैन फोरलेन मानपुरा क्राॅसिंग पर बने अंडरपास ने ग्रामीणों की चिंता बढ़ा दी है। उज्जैन से सिंगल रोड मानपुरा की तरफ जाता है। यहीं से गरोठ-उज्जैन फोरलेन गुजर रहा है। सिंगल लेन के ऊपर से गुजर रहे फोरलेन के नीचे से वाहन आसानी से गुजर जाएं, अंडरपास दिया हुआ है लेकिन यह अंडरपास अब विवाद व हादसाें का बड़ा कारण बनता जा रहा है।

एनएचएआई ने जहां से सिंगल रोड निकल रहा है, वहां अंडरपास न बनाते हुए 20 फीट आगे अंडरपास बना दिया है, जिससे वाहनों को फोरलेन क्राॅस करने के लिए 90 डिग्री का टर्न लेना पड़ रहा है। ग्रामीणों की परेशानी का यही सबसे बड़ा कारण है। ग्रामीण कुलदीप तंवर बताते हैं कि एनएचआई तकनीकी रूप से बहुत गलत कर रही है। अभी काम चल रहा है। सुधार हो सकता है। हमने इस संबंध में कई बार आवेदन दिए लेकिन अफसर ध्यान नहीं दे रहे हैं। गांव की तरफ जाने का मुख्य रास्ता जो था, वहां अंडरपास न देते हुए 20 फीट आगे अंडरपास दे दिया है।

अंडरपास भी ज्यादा चौड़ा नहीं है। ऐसे में आए दिन वाहन फंसते हैं। अभी तो काम चल ही रहा है। फिर भी रोज जाम लग रहा है। रोड का काम पूरा हो जाएगा तो यहां ऐसे हालात रोज बनेंगे। रोज हादसे होंगे। एनएचएआई के अधिकारी अंडरपास रोड की लाइन में बना दें तो समस्या का समाधान हो सकता है।

ऐसे ही एक अन्य ग्रामीण जसवंत सिंह ने बताया कि इस रास्ते पर 15 ग्राम पंचायत, अडानी साइलो गेहूं खरीदी केंद्र और चार से पांच वेयरहाउस हैं। इस कारण इस रोड पर ट्रैक्टर, ट्रक व डंपर की संख्या बहुत ज्यादा रहती है लेकिन अंडरपास गलत बनाने से हादसे का डर बना रहता है। अभी रोड शुरू हुए दो माह ही हुए हैं, फिर भी 3 से 4 हादसे हो चुके हैं। वाहन फंस रहे हैं। साइलो में जाने वाले ट्रैक्टर अभी भी फंस रहे हैं।

Leave a reply