top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री महाकालेश्वर मंदिर में हरियाणा के भक्त द्वारा चांदी का श्रृंगार भेट में प्राप्त

श्री महाकालेश्वर मंदिर में हरियाणा के भक्त द्वारा चांदी का श्रृंगार भेट में प्राप्त


उज्जैन 22 मार्च 2024 ।  श्री  महाकालेश्वर मंदिर में हरियाणा।  के श्री हरीश आहूजा द्वारा भगवान श्री महाकालेश्वर हेतु   चांदी का श्रृंगार अर्पित किया गया।
जिसमे 01 नग त्रिपुंड, 01 नग चंद्रमा, 02 नग भौहे( पलक), 02नग नेत्र, 01 नग नाक, 01 नग होठ, 01 नग बिल्वपत्र अर्पित किया। जिसका कुल वजन 178.800 ग्राम है।

जिसे मंदिर समिति द्वारा प्राप्त कर दानदाता का सम्मान कर विधिवत रसीद प्रदान की गई। श्री महाकालेश्व मंदिर के पुजारी श्री विजय शर्मा द्वारा सम्मान किया गया।
यह जानकारी कोठार प्रभारी श्री मनीष पांचाल द्वारा दी गई।

Leave a reply