जिला स्तरीय मलखंभ प्रतियोगिता संपन्न
उज्जैन- अ.प्रा.जी व्यायाम शाला एवं जिला मलखंभ कारपोरेशन के संयुक्त तत्वाधान में जिला स्तरीय मलखंभ प्रतियोगिता व्यायाम शाला के नवनिर्मित खेल स्टेडियम में संपन्न हुई प्रतियोगिता का शुभारंभ मलखंभ के आराध्य अच्युतानंद स्वामी महाराज का पूजन कर श्री रामचंद्र सोलपंखी ने किया जिले के खेल संस्थाओं में 16 संस्थाओं के 200 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया कार्यक्रम में विक्रम अवार्ड राजगीर पंवार एवं खेलो इंडिया के निर्णायक श्री गोपाल व्यास का सम्मान किया गया पुरस्कार वितरण सत्यनारायण शास्त्री रविंद्र पेढोरकर, गजेंद्र मेहता, विनोद चौरसिया, महेंद्र जैन, मनोज राठौर, द्रोणाचार्य अवार्ड योगेश मालवीय द्वारा विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया कार्यक्रम में सभी निर्णायक का सम्मानित किया गया कार्यक्रम का संचालन अजय विपट ने किया आभार मनीष पंवार ने माना इस अवसर पर निर्णायक श्री लीलाधर कहार, राहुल बारोट ,संतोष सोलंकी, रवि चौहान, श्वेता चौहान, अंजली यादव, कशिश खींची आदि का सराहनीय सहयोग रहा मलखंभ प्रतियोगिता विजेताओं में बालक वर्ग में प्रथम आदित्य चौहान, आदेश मिश्रा बालिका वर्ग में मानसी बंबोरिया, माही राठौर ने अपना स्थान बनाया