top header advertisement
Home - उज्जैन << एक दिवसीय दिव्य सत्संग व फाग उत्सव आज

एक दिवसीय दिव्य सत्संग व फाग उत्सव आज


उज्जैन- परम पूज्य श्री श्री 1008 संत श्री किशनदेव महाराज के मुखारविन्द से एक दिवसीय सत्संग एवं फाग उत्सव का आयोजन आज 23 मार्च 2024 शनिवार को प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक सद्गुरू रविदासजी का 5वां धाम, संत शिरोमणि परिसर मंगलनाथ रोड़, उज्जैन पर किया जा रहा है। पश्चात भजन संध्या भजन गायिका ममता शर्मा की मण्डली द्वारा आयोजित की जावेगी। जिसमें सुमधुर भजनों की प्रस्तुति दी जावेगी। आयोजक एवं अध्यक्ष संतोष वर्मा व सचिव रविशंकर सोनग्रह के अनुसार होली के अवसर पर आयोजित सत्संग व फाग उत्सव  एवं भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन समिति के समाजजन नेहरूचंद अजमेरी, शंकरलाल काका, राजेन्द्र शर्मा, दीपक बिजोरिया, दिलीप चौहान आदि ने समस्त धर्मालुजनों से उपस्थित होने की अपील है।

Leave a reply