मतदाता जागरूकता के अन्तर्गत वाद-संवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
उज्जैन 22 मार्च- लोकसभा निर्वाचन-2024 के अन्तर्गत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री
नीरज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में जिले में स्वीप के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता हेतु निरन्तर
गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।
इसी कड़ी में शुक्रवार को शासकीय महाविद्यालय माकडोन के प्राचार्य डा.अनिल कुमार दीक्षित के
द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम(स्वीप) प्रभारी डा.प्रेम सूर्यवंशी के नेतृत्व में स्वीप कैलेंडर के अनुसार
महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत वाद-संवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में डा.राजेंद्र सिंह
सिसोदिया, डा.ज्योति जैन और डा.नरेंद्र कुमार सरिया ने परिणाम तैयार किया। महाविद्यालय के प्राचार्य
डा.अनिल कुमार दीक्षित ने परिणामों की घोषणा की। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान विशाल जाल, द्वितीय
स्थान धीरप सिंह राजपूत और तृतीय स्थान ईश्वर गुर्जर ने प्राप्त किया।