top header advertisement
Home - उज्जैन << ईवीएम-वीवीपैट के प्रथम रेंडामाइजेशन की प्रक्रिया सम्पन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम-वीवीपैट हुआ प्रथम रेंडमाइजेशन जिले के 1824 मतदान केन्द्रों के लिए 2186 बीयू,सीयू और 2368 वीवीपैट का प्रथम रेंडमाईजेशन किया प्रथम रेंडमाइजेशन में विधानसभा क्षेत्रों को बीयू,सीयू और वीवीपैट का किया गया आवंटन

ईवीएम-वीवीपैट के प्रथम रेंडामाइजेशन की प्रक्रिया सम्पन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम-वीवीपैट हुआ प्रथम रेंडमाइजेशन जिले के 1824 मतदान केन्द्रों के लिए 2186 बीयू,सीयू और 2368 वीवीपैट का प्रथम रेंडमाईजेशन किया प्रथम रेंडमाइजेशन में विधानसभा क्षेत्रों को बीयू,सीयू और वीवीपैट का किया गया आवंटन


उज्जैन 22 मार्च- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता
में शुक्रवार को प्रशासनिक संकुल भवन के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्वाचन आयोग के ईएमएस पोर्टल पर
ईवीएम व वीवीपैट के प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। रेंडमाइजेशन की सम्पूर्ण प्रक्रिया
राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूरी की गई। जिसमें जिले की प्रत्येक विधानसभा के कुल
मतदान केंद्र की संख्या के 20 प्रतिशत अधिक सीयू , बीयू और 30 प्रतिशत वीवीपीएटी का रेंडामाइजेशन
किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में निष्पक्ष एवं
पारदर्शिता के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित ईएमएस पोर्टल पर ईवीएम मशीनों का रेंडामाइजेशन
किया जाता है। इस दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को रेंडामाइजेशन की प्रक्रिया की जानकारी देते
हुए डेमो प्रदर्शित किया गया।  
     लोकसभा संसदीय क्षेत्र उज्जैन की 7 विधानसभा उज्जैन उत्तर ,उज्जैन दक्षिण ,बड़नगर,
घटिया,महिदपुर, नागदा खाचरोद और तराना के कुल 1824 मतदान केंद्रों के लिए 2186 बीयू, सीयू तथा
2368 वीवीपैट का प्रथम रेंडमाइजेशन किया गया। नागदा खाचरोद विधानसभा के 271 मतदान केन्द्रों के
लिए 325 बीयू, सीयू तथा 352 वीवीपैट का आवंटन किया गया। महिदपुर विधानसभा के 262 मतदान
केन्द्रों के लिए 314 बीयू, सीयू तथा 340 वीवीपैट का आवंटन किया गया। इसी प्रकार तराना विधानसभा
के 238 मतदान केन्द्रों के लिए 285 बीयू, सीयू तथा 309 वीवीपैट , घट्टिया विधानसभा के 279 मतदान
केंद्रों के लिए 334 बीयू, सीयू तथा 362 वीवीपैट , उज्जैन उत्तर विधानसभा के 257 मतदान केंद्रों के लिए
308 बीयू, सीयू तथा 334 वीवीपैट , उज्जैन दक्षिण विधानसभा के 285 मतदान केंद्रों के लिए 342 बीयू,
सीयू तथा 370 वीवीपैट तथा बड़नगर विधानसभा के 232 मतदान केंद्रों के लिए 278 बीयू, सीयू तथा
301 वीवीपैट रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया डीओओ श्री धर्मेंद्र जैन द्वारा सम्पन्न की गई।
      रेंडमाइजेशन प्रक्रिया के अवसर पर अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महेंद्र
कवचे, सहायक रिटर्निग अधिकारी श्री अर्थ जैन सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें।

Leave a reply