ईवीएम-वीवीपैट के प्रथम रेंडामाइजेशन की प्रक्रिया सम्पन्न
उज्जैन / कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रशासनिक संकुल भवन के कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में निर्वाचन आयोग के ईएमएस पोर्टल पर ईवीएम व वीवीपैट के प्रथम रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया पूर्ण की गई। रेंडमाइजेशन की सम्पूर्ण प्रक्रिया राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में पूरी की गई। जिसमें जिले की प्रत्येक विधानसभा के कुल मतदान केंद्र की संख्या के 20 प्रतिशत अधिक सीयू , बीयू और 30 प्रतिशत वीवीपीएटी का रेंडामाइजेशन किया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सिंह ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में निष्पक्ष एवं पारदर्शिता के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित ईएमएस पोर्टल पर ईवीएम मशीनों का रेंडामाइजेशन किया जाता है। इस दौरान राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को रेंडामाइजेशन की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए डेमो प्रदर्शित किया गया।