चिंतामन ब्रिज पर टैंकर-कार भिड़ंत में बड़वाह के युवक की मौत, दो गंभीर
चिंतामन ब्रिज पर बुधवार शाम को पेट्रोल टैंकर व कार के बीच भिड़ंत में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार में सवार उसके दो साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। टैंकर अत्यधिक तेजगति से आ रहा था जिसके चलते हादसा हुआ।
मृतक की पहचान शुभम पिता सियाराम व्यास 29 साल निवासी बड़वाह के रूप में हुई है। शुभम बड़वाह में पंडिताई करता था और बुधवार को साथी योगेश पिता देवेंद्र शर्मा व राजकुमार के साथ कार से उज्जैन दर्शन के लिए आया था। तीनों चिंतामन गणेश के दर्शन कर चिंतामन ब्रिज के रास्ते भैरवगढ़ बायपास की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे पेट्रोल टैंकर से उनकी कार की जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में शुभम ने दम तोड़ दिया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी व मदद कर घायलों को अस्पताल भिजवाया।
चिंतामन थाना प्रभारी बीएस मंडलोई ने बताया कि तीनों ही युवक बड़वाह के निवासी है और पंडिताई करने का पता चला है। सूचना मिलने पर रात 10.30 बजे परिजन भी उज्जैन पहुंच गए थे। चिंतामन थाना एएसआई उधमसिंह ने बताया कि शुभम का पोस्टमार्टम गुरुवार सुबह करवाने के बाद परिजनों को सौपेंगे, जबकि दोनों घायल साथी भी बेहोश व गंभीर होने के चलते उन्हें निजी अस्पताल में रैफर किया गया है, जहां दोनों का उपचार जारी है।
एक्सीडेंट से पहले योगेश की बहन से बात हुई, बोले- हम निकल रहे हादसे के कुछ देर पहले योगेश की बहन से बात हुई थी। इस दौरान उसने बहन से ये कहा कि हम चिंतामन गणेश मंदिर पर है व दर्शन कर लिए हैं, बस यहां से बड़वाह के लिए निकल रहे हैं। एएसआई सिंह ने बताया कि परिजनों से इसकी पुष्टि हुई है व घायलों के होश में आने पर पता चलेगा कि हादसा कैसे हुआ। टैंकर को जब्त कर लिया गया है।