top header advertisement
Home - उज्जैन << बादलों की लुका छिपी के बीच मंगलवार को अचानक बारिश शुरू हो गई

बादलों की लुका छिपी के बीच मंगलवार को अचानक बारिश शुरू हो गई


उज्जैन और आसपास के इलाकों में दो दिन से बादलों की लुका छिपी के बीच मंगलवार को अचानक बारिश शुरू हो गई। एक दम हुई बारिश से लोग इधर उधर भागने लगे। दोपहर से हो रही उमस के बाद शहर के कुछ इलाकों में ही बारिश देखने को मिली।

मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद शहर के हरी फाटक चौराहा, बेगम बाग़, निलगंगा क्षेत्र, माधव नगर रेलवे स्टेशन फ्रीगंज देवास रोड और ऋषि नगर में हलकी बारिश शुरू हो गई हालांकि बारिश कुछ देर ही रही इसके बाद बारिश रुक गई। इधर शहर का मौसम भी गर्म होने लगा है , बीती रात न्यूनतम तापमान 16.5 डिग्री रहा। सोमवार को दिन में अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहा लेकिन रात में तापमान 15 डिग्री पर रहा। रविवार रात के मुकाबले सोमवार रात का न्यूनतम तापमान में भी 1.5 डिग्री बढ़ गया। बीते चार दिनों में न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री की बड़ोत्तरी देखि गई तो वही दिन का तापमान मात्र एक डिग्री ही बड़ा है। इधर शहर में हुई हलकी बारिश से फिलहाल तो कोई ख़ास मौसम में बदलाव देखने को नहीं मिला है।

Leave a reply