top header advertisement
Home - उज्जैन << श्री राठौर क्षत्रिय तेली समाज ट्रस्ट के वर्ष 2024-27 के ट्रस्टी पद के लिए 10 मार्च को चुनाव होंगे

श्री राठौर क्षत्रिय तेली समाज ट्रस्ट के वर्ष 2024-27 के ट्रस्टी पद के लिए 10 मार्च को चुनाव होंगे


श्री राठौर क्षत्रिय तेली समाज ट्रस्ट के वर्ष 2024-27 के ट्रस्टी पद के लिए 10 मार्च को चुनाव होंगे। मुख्य चुनाव अधिकारी अरुण राठौर ने बताया कि चुनाव संचालन के लिए मनोहरलाल राठौर विधि सलाहकार को मुख्य चुनाव सलाहकार एवं सहायक चुनाव अधिकारी विजय राठौर पीएचई, आशीष राठौर को सदस्य नियुक्त किया है।

25 फरवरी की शाम 4 से 7 बजे के बीच ट्रस्ट के प्रत्याशी पद के लिए नामांकन पत्र का विक्रय शुरू हो गया है। नामांकन फार्म विक्रय व जमा करने की अंतिम तिथि 28 फरवरी है। इसी अवधि में प्रत्याशी अपना नामांकन फार्म चुनाव कार्यालय राठौर समाज धर्मशाला कार्तिक चौक पर जमा करवा सकते हैं।

Leave a reply