top header advertisement
Home - उज्जैन << एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया


कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सेडमैप के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में छात्राओं को स्वावलंबन का महत्व समझाते हुए नई चीजों को सीखने की प्रेरणा दी गई। सेडमैप उज्जैन के जिला समन्वयक प्रमेश मिश्र ने उद्यमिता विकास का महत्व बताया। कार्यक्रम में विशेषकर डिजिटल मार्केटिंग एवं वेब डिजाइनिंग पर महत्वपूर्ण जानकारियां उद्यमी मनीष त्रिवेदी एवं मनीषा त्रिवेदी द्वारा प्रदान की गई।

इसके अंतर्गत सोशल मीडिया के माध्यम से मार्केटिंग एवं ब्लॉगिंग आदि के गुर सिखाए गए। कार्यक्रम में नामांकित छात्राओं के साथ प्रशासनिक अधिकारी डॉ. डीसी खंडेलवाल एवं आयोजक समिति समन्वयक डॉ. आभा दीक्षित, सदस्य श्रद्धा काबरा, अनिलसिंह पटेल आदि मौजूद थे। संचालन डॉ. दिशा गुप्ता ने किया।

Leave a reply