top header advertisement
Home - उज्जैन << गोपालदास दसरानी 60 साल की घर में करंट लगने से मृत्यु

गोपालदास दसरानी 60 साल की घर में करंट लगने से मृत्यु


भैरुनाला क्षेत्र में किराए से कमरा लेकर रहने वाले किशनचंद पिता गोपालदास दसरानी 60 साल की घर में करंट लगने से मृत्यु हो गई। वे अकेले रहते थे। सूचना मिलने पर भाई व अन्य परिजन पहुंचे व पुलिस को सूचना दी। हाथ में बिजली का तार भी लिपटा मिला। जीवाजीगंज थाना पुलिस ने बताया कि हादसा है अथवा आत्महत्या की है, ये मर्ग जांच कर पता किया जाएगा। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।

Leave a reply