कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के निधि आपके निकट का आयोजन आज
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन, क्षेत्रीय कार्यालय उज्जैन के क्षेत्राधिकार में आने वाले उज्जैन, शाजापुर, आगर मालवा, रतलाम, मंदसौर व नीमच जिलों में मंगलवार सुबह 9.30 बजे निधि आपके निकट का आयोजन किया जाएगा।
क्षेत्रीय भविष्य निधि आयुक्त-1 वैभव सिंह ने बताया उज्जैन अंतर्गत ग्रेसिम इंडस्ट्रीज नागदा में शाजापुर जिले में रामको इंडस्ट्रीज लिमिटेड मक्सी, जिला शाजापुर में, रतलाम में जिला पंचायत कार्यालय में, आगर मालवा में जन सुनवाई क्रमांक-30 कलेक्टर कार्यालय आगर मालवा में तथा नीमच में जिला पंचायत कार्यालय में अंशधारकों, पेंशनर्स व नियोक्ताओं की समस्याएं सुनी जाएंगी व उनका त्वरित निपटान क्षेत्रीय कार्यालय उज्जैन के सहयोग से करने के प्रयास किए जाएंगे।