भाजपा में लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया में तेजी आ रही है
भाजपा में लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी चयन की प्रक्रिया में तेजी आ रही है। सोमवार को उज्जैन-आलोट संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी चयन के लिए पार्टी के लोकशक्ति भवन कार्यालय पर चार घंटे तक बंद कमरे में करीब 150 नेताओं से रायशुमारी की गई। भोपाल से पर्यवेक्षक के रूप में आए पूर्व सांसद आलोक संजर व मप्र शासन के मंत्री नारायणसिंह पंवार ने इन सभी से पैनल के रूप में पर्ची में तीन-तीन नाम लिखवाए। जिन्हें ये मंगलवार को भोपाल में होने वाली प्रदेश चयन समिति के समक्ष रखेंगे।
दोपहर करीब 2 बजे संजर व पंवार ने पार्टी कार्यालय के बंद कमरे में रायशुमारी शुरू की थी। रायशुमारी के लिए संसदीय क्षेत्र के लोकसभा व राज्य सभा सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, वर्ष 2023 के विधायक पद के प्रत्याशी, राष्ट्रीय व प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष, जिला पदाधिकारी, महापौर, निगम अध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, नपा अध्यक्ष आदि अपेक्षित थे। एक-एक कर इन्हें कमरे में बुलाकर इनसे बात की गई। इनकी राय जानी गई। ये किसे दावेदार के रूप में देखना चाहते हैं? इसके लिए प्रत्येक से पर्ची में पैनल के तीन-तीन नाम लिखवाए गए। रायशुमारी में भाग लेने वालों को पर्ची में अपना नाम, पद, विधानसभा व मोबाइल नंबर के अलावा हस्ताक्षर करके देना पड़ा। बताया जाता है कि शाम करीब 6 बजे तक रायशुमारी का ये दौर चला।