top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन में होने जा रहे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 487 कंपनियों के 831 इन्वेस्टर शामिल होंगे

उज्जैन में होने जा रहे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 487 कंपनियों के 831 इन्वेस्टर शामिल होंगे


उज्जैन में होने जा रहे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 487 कंपनियों के 831 इन्वेस्टर शामिल होंगे। इनमें से 125 बड़े बिजनेस ग्रुप्स ने भी अपनी सहमति दे दी है। 35 कंपनियां तो ऐसी हैं, जिन्होंने मप्र में 74,711 करोड़ रुपए के निवेश पर रजामंदी जताई है। इंदौर में हुई पिछली इन्वेस्टर्स समिट में 15 लाख करोड़ रुपए के एमओयू हुए थे, लेकिन इन्हें ज्यादा धरातल पर नहीं उतारा जा सका। ऐसा पहली बार होगा, जब इंदौर से बाहर उज्जैन में हो रही इस समिट से पहले ही मप्र में इतने बड़े निवेश की कन्फर्मेशन मिल गई है।

इस बार इन्वेस्टर्स समिट कहने के बजाय सरकार की ओर से इसे रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव कहा जा रहा है। मप्र के अलग-अलग क्षेत्रों में इस तरह के रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव करने की योजना पर भी सरकार काम कर रही है। एक और दो मार्च को उज्जैन में हो रही समिट में आने के लिए 30 फॉरेन ट्रेंड डेलिगेट्स ने भी शामिल होने की सहमति दी है। सरकार का विशेष जोर ज्यादा से ज्यादा प्रोजेक्ट को फौरन जमीन पर उतारने पर है। इसलिए ज्यादा एमओयू साइन करने के बजाय ऐसे इन्वेस्टर या कंपनियों को प्राथमिकता दी जा रही है, जो फौरन जरूरी प्रक्रिया पूरी कर काम शुरू कर सकें।

Leave a reply