उज्जैन में 74 साल की बुजुर्ग को अगवा कर लूटा
उज्जैन में एक 74 साल की बुजुर्ग को अगवा कर बदमाशों ने लूट लिया। बुजुर्ग सोमवार रात मंदिर जा रही थीं। अकेला पाकर बदमाशों ने उन्हें कार में खींचा और 6 किलोमीटर तक मुंह दबाकर ले गए। उनसे सोने की चेन और टॉप्स उतरवा लिए। बाद में भूखी माता रोड किनारे फेंककर भाग निकले।
घटना रात 8 से 8.30 बजे के बीच की बताई जा रही है। डायल 100 टीम ने बुजुर्ग को रास्ते पर पड़ा देखा। उनसे पूछताछ की, इसके बाद उन्हें घर पहुंचाया। वारदात वेदनगर के सेक्टर-A निवासी सेवानिवृत्त प्रोफेसर स्व. जगदंबा प्रसाद की पत्नी शकुंतला देवी पांडे के साथ हुई है। वे रोज घर के पास ही हनुमान मंदिर जाती हैं।
शकुंतला देवी की बेटी स्मृति पांडेय ने बताया कि सोमवार को भी मां मंदिर दर्शन कर वापस लौट रही थीं। मंदिर और घर के बीच की दूरी 500 मीटर है। रास्ते में एक जगह अंधेरा रहता है। यहां बदमाश पहले से कार लिए खड़े थे। एक युवक कार के बाहर खड़ा था। उसने मां का मुंह दबाकर जबरदस्ती कार में बैठाया। इसके बाद भूखी माता मंदिर रोड की ओर ले गए। बदमाश जेवर खींचने लगे तो उन्होंने हाथ जोड़े और खुद सोने के टॉप्स और चेन उतारकर दे दी।