निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक
उज्जैन - 1 मार्च से 9 अप्रैल तक उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेले का आयोजन उज्जैन में किया जा रहा है। मेले के लिए नगर पालिका निगम उज्जैन को नोडल एजेंसी बनाया गया है। मेले का आयोजन कुल 8 हेक्टेयर भूमि पर किया जाएगा। निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा मेले संबंधी व्यवस्थाओं की सतत् मॉनिटरिंग की जा रही है। सोमवार को निगम मुख्यालय में निगम आयुक्त द्वारा समिक्षा बैठक लेते हुए निर्देशित किया कि हर छोटे-बडे़ कार्यों पर ध्यान देकर सौंपी गई जिम्मेदारी को पूर्ण करें।
निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक ने निर्देशित किया कि ई-निविदा के माध्यम से जिन निविदाकारों को दुकान का आवंटिन किया जाना है उसकी प्रक्रिया शीघ्रातीशीघ्र पूर्ण करें ताकि व्यापारी द्वारा मेले में अपनी दुकान स्थापित की जा सके। मेले में आने वाले व्यापारियों, नागरिकों हेतु दो पहिया, चो पहिया पार्किंग हेतु निर्धारित पार्किंग स्थल पर फ्लेक्स लगाए जाए, मेले में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए एवं कंट्रोल रूम पर स्क्रीन लगाई जाए जहां से सम्पूर्ण मेले में नज़र रखी जा सके साथ ही सिक्योंरिटी गार्ड भी तैनात करे, खाली स्थलों को बेरिकेटिंग कर बंद किया जाए, चयनित स्थानों पर मोबाईल टायलेट रखवाए जाए।
निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि मेला स्थल एवं पहुंच मार्ग पर जहां पेड़ो के ट्रीमिंग की आवश्यकता है उद्यान विभाग ट्रीमिंग कार्य करवाया जाए, प्रकाश विभाग सम्पूर्ण मेले में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, विद्युत सज्जा के साथ ही विद्युत व्यवस्था सुचारू बनी रहे इसका विशेष ध्यान रखे।
वैदिक घड़ी का लोकार्पण
निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा जंतर मंतर स्थित वैदिक घड़ी के लोकार्पण कार्यक्रम के संबंध में भी समीक्षा की गई एवं निर्देशित किया कि वैदिक घड़ी का लोकार्पण मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 29 फरवरी को वर्चुअली किया जाना है इसलिए कार्यक्रम स्थल सामाजिक न्याय परिसर एवं जंतर मंतर पर जहां पेडों की ट्रीमिंग की आवश्यकता है वहां ट्रीमिंग कार्य करवाया जाए, अस्थाई अतिक्रमण हटाया जाए, कार्यक्रम के सीधे प्रसारण हेतु एलईडी स्क्रीन, इंटरनेट, के साथ ही साफ-सफाई, पार्किंग, रंगाई पुताई आदि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।
पीएचई को निर्देश
निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक ने पीएचई विभाग को निर्देशित किया कि जलकर की वसूली को ओर अधिक बढ़ाया जाए। जिस प्रकार सम्पत्ति कर के कर्मचारी घर-घर जाकर संपत्ति करदाता से संपर्क करते हुए कर जमा करवा रहे है उसी प्रकार पीएचई के कर्मचारियों को भी टीम के साथ संयुक्त रूप से करदाताओं से सम्पर्क कर जलकर वसूली की जाए। महाकाल क्षैत्र में संचालित होटलों के नल कनेक्शन की जांच की जाए यदि किसी का नल कनेक्शन मेन राइजिंग लाई से पाया जाता है तो उसके विरूद्ध एफआईआर की जाए एवं नल कनेक्शन विच्छेद करने की कार्यवाही की जाए साथ ही होटलों से नल कनेक्शन यदि घरेलु है तो उन्हे व्यावसायिक कनेक्शन में परिवर्तित करने की कार्यवाही करते हुए व्यावसायिक जलकर वसूली की जाए।
बैठक में अपर आयुक्त श्री आर.एस. मण्डलोई, श्री दिनेश चौरसिया, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्री प्रेम कुमार सुमन, श्री मनोज कुमार मौर्य, श्रीमती आरती खेडेकर, सहायक आयुक्त श्री तेजकरण गुनावदिया, श्री प्रदीप सेन, श्रीमती पूजा गोयल, अधिक्षण यंत्री श्री आर.आर. जारोलीया, कार्यपालन यंत्री श्री एन.के. भास्कर, श्री पीयूष भार्गव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक ने निर्देशित किया कि ई-निविदा के माध्यम से जिन निविदाकारों को दुकान का आवंटिन किया जाना है उसकी प्रक्रिया शीघ्रातीशीघ्र पूर्ण करें ताकि व्यापारी द्वारा मेले में अपनी दुकान स्थापित की जा सके। मेले में आने वाले व्यापारियों, नागरिकों हेतु दो पहिया, चो पहिया पार्किंग हेतु निर्धारित पार्किंग स्थल पर फ्लेक्स लगाए जाए, मेले में सुरक्षा की दृष्टि से सीसीटीवी कैमरे लगाए जाए एवं कंट्रोल रूम पर स्क्रीन लगाई जाए जहां से सम्पूर्ण मेले में नज़र रखी जा सके साथ ही सिक्योंरिटी गार्ड भी तैनात करे, खाली स्थलों को बेरिकेटिंग कर बंद किया जाए, चयनित स्थानों पर मोबाईल टायलेट रखवाए जाए।
निगम आयुक्त ने निर्देशित किया कि मेला स्थल एवं पहुंच मार्ग पर जहां पेड़ो के ट्रीमिंग की आवश्यकता है उद्यान विभाग ट्रीमिंग कार्य करवाया जाए, प्रकाश विभाग सम्पूर्ण मेले में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, विद्युत सज्जा के साथ ही विद्युत व्यवस्था सुचारू बनी रहे इसका विशेष ध्यान रखे।
वैदिक घड़ी का लोकार्पण
निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा जंतर मंतर स्थित वैदिक घड़ी के लोकार्पण कार्यक्रम के संबंध में भी समीक्षा की गई एवं निर्देशित किया कि वैदिक घड़ी का लोकार्पण मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा 29 फरवरी को वर्चुअली किया जाना है इसलिए कार्यक्रम स्थल सामाजिक न्याय परिसर एवं जंतर मंतर पर जहां पेडों की ट्रीमिंग की आवश्यकता है वहां ट्रीमिंग कार्य करवाया जाए, अस्थाई अतिक्रमण हटाया जाए, कार्यक्रम के सीधे प्रसारण हेतु एलईडी स्क्रीन, इंटरनेट, के साथ ही साफ-सफाई, पार्किंग, रंगाई पुताई आदि सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए।
पीएचई को निर्देश
निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक ने पीएचई विभाग को निर्देशित किया कि जलकर की वसूली को ओर अधिक बढ़ाया जाए। जिस प्रकार सम्पत्ति कर के कर्मचारी घर-घर जाकर संपत्ति करदाता से संपर्क करते हुए कर जमा करवा रहे है उसी प्रकार पीएचई के कर्मचारियों को भी टीम के साथ संयुक्त रूप से करदाताओं से सम्पर्क कर जलकर वसूली की जाए। महाकाल क्षैत्र में संचालित होटलों के नल कनेक्शन की जांच की जाए यदि किसी का नल कनेक्शन मेन राइजिंग लाई से पाया जाता है तो उसके विरूद्ध एफआईआर की जाए एवं नल कनेक्शन विच्छेद करने की कार्यवाही की जाए साथ ही होटलों से नल कनेक्शन यदि घरेलु है तो उन्हे व्यावसायिक कनेक्शन में परिवर्तित करने की कार्यवाही करते हुए व्यावसायिक जलकर वसूली की जाए।
बैठक में अपर आयुक्त श्री आर.एस. मण्डलोई, श्री दिनेश चौरसिया, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्री प्रेम कुमार सुमन, श्री मनोज कुमार मौर्य, श्रीमती आरती खेडेकर, सहायक आयुक्त श्री तेजकरण गुनावदिया, श्री प्रदीप सेन, श्रीमती पूजा गोयल, अधिक्षण यंत्री श्री आर.आर. जारोलीया, कार्यपालन यंत्री श्री एन.के. भास्कर, श्री पीयूष भार्गव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।