top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर ने विक्रमोत्सव, उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला एवं रिजनल इण्डस्ट्रीज काँक्लेव के कार्यक्रमों की आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे

कलेक्टर ने विक्रमोत्सव, उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला एवं रिजनल इण्डस्ट्रीज काँक्लेव के कार्यक्रमों की आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये अधिकारियों को दायित्व सौंपे


उज्जैन 26 फरवरी। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने एक मार्च से 9 अप्रैल तक विक्रमोत्सव तथा
उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला तथा एक एवं 2 मार्च को दो दिवसीय रिजनल इण्डस्ट्रीज काँक्लेव कार्यक्रम
की व्यवस्थाओं के दौरान आवश्यक व्यवस्थाओं के लिये अधिकारियों को विविध दायित्व सौंपे हैं।
विक्रमोत्सव एवं व्यापार मेले के कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी जिला पंचायत सीईओ श्री मृणाल
मीना तथा रिजनल इण्डस्ट्रीज काँक्लेव के आयोजित कार्यक्रम की सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी यूडीए सीईओ
श्री संदीप सोनी रहेंगे। रिजनल इण्डस्ट्रीज काँक्लेव का कार्यक्रम उज्जैन-इन्दौर मार्ग स्थित शासकीय
इंजीनियरिंग कॉलेज मैदान में किया जायेगा। कलेक्टर ने जिन अधिकारियों को अलग-अलग विविध
व्यवस्थाओं के कार्य सौंपे हैं, उन दायित्वों का व्यवस्थित रूप से निर्वहन करने के लिये अधिकारी उत्तरदायी
रहेंगे। कार्यक्रम स्थल पर अनिवार्य रूप से स्वयं के पहचान-पत्र के साथ नियत समय के पूर्व उपस्थित
रहना सुनिश्चित करेंगे तथा समय-समय पर वस्तुस्थिति से स्वयं कलेक्टर को अवगत कराया जाना
सुनिश्चित करेंगे।

Leave a reply