उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेले की सभी तैयारियां तेजी से जारी कला,निवेश एवं व्यापार को मिलेगा प्रोत्साहन गैर परिवहन वाहनों तथा छोटे परिवहन वाहनों पर पंजीयन शुल्क एवं रोड टैक्स में मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा की जा रही मॉनिटरिंग
उज्जैन फरवरी- 1 मार्च से 9 अप्रैल तक उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेले का आयोजन उज्जैन
में सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग विभाग, उद्योग नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग,जिला प्रशासन
उज्जैन और नगर पालिका निगम उज्जैन के माध्यम से किया जा रहा है। मेले के लिए नगर पालिका
निगम उज्जैन को नोडल एजेंसी बनाया गया है। मेले का आयोजन कुल 8 हेक्टेयर भूमि पर किया जाएगा।
जिसमें ऑटोमोबाइल्स इलेक्ट्रॉनिक्स एवं फूड जोन दशहरा मैदान पर, व्यावसायिक दुकान ,ऑटोमोबाइल्स
झूला एवं फूड जोन पीजीबीटी मैदान पर और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कालिदास अकादमी
त्रिवेणी संग्रहालय पॉलिटेक्निक मैदान में किया जाएगा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह द्वारा कार्यक्रमों की
सतत मॉनिटरिंग की जा रही हैं। सभी अधिकारियों को समय से पहले सौपे गए दायित्व को पूरा करने की
निर्देश दिए गए हैं।
उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेले का प्रमुख उद्देश्य
प्रदेश के उद्यमियों /व्यापारियों को विपणन के अवसर प्रदान करना के साथ ही प्रदेश के सभी क्षेत्रों
को संतुलित औद्योगिक एवं व्यापारिक विकास, निवेश एवं व्यापार को प्रोत्साहन एवं उनकी संभावनाओं का
व्यापक प्रचार प्रसार क्षेत्रीय उत्पादों को प्रोत्साहन एवं संस्कृति कला और पर्यटन को प्रोत्साहन देना हैं।
उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेले का मुख्य आकर्षण
उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेले का मुख्य आकर्षण गैर परिवहन वाहनों तथा छोटे परिवहन वाहनों
पर पंजीयन शुल्क एवं रोड टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट है। साथ ही इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों, विभिन्न
कम्पनियों के गैर परिवहन वाहनों एवं परिवहन वाहनों, गारमेन्टस एवं अन्य उपकरणों का उचित मूल्य पर
विक्रय किया जाना,प्रदेश एवं देश के विभिन्न क्षेत्रों के विशिष्ट व्यंजनों से संबंधित स्टॉल्स सांस्कृतिक एवं
अन्य मनोरंजन कार्यक्रम और कृषि एवं संबद्ध क्षेत्र और कुटीर एवं ग्रामोद्योग के लिए डेडीकेटेड स्थान हैं।
पार्किंग व्यवस्था
मेला अवधि के दौरान विक्रम कीर्ति मंदिर के पास से गाड़ियों का आवागमन बंद किया जाकर
कीर्ति मंदिर को एवं उसके समीप यूनिवर्सिटी मैदान को पार्किंग के लिए उपयोग किया जाएगा। मेला के
व्यापारियों के लिए पृथक पार्किंग स्थल रहेगा। जीडीसी कॉलेज एवं डाइट की भूमि पर, कालिदास स्कूल
का मैदान, ज्योति नगर एमपीईबी के सामने एवं एमपीईबी में मैदान क्षेत्र, तरणताल एवं फूड जोन के
सामने, मयूर वन और अटल उद्यान तथा पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग कॉलेज में अतिरिक्त पार्किंग और
ऑटोमोबाइल के लिए गोदाम क्षेत्र के रूप में उपयोग किया जाएगा।