29 फरवरी को प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के कलेक्टर ने दिए निर्देश व्हीसी के माध्यम से कलेक्टर ने की राजस्व महाअभियान की समीक्षा
उज्जैन फरवरी- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में 29 फरवरी को विकास कार्यों का
लोकार्पण एवं भूमि पूजन का वर्चुअल कार्यक्रम प्रस्तावित हैं। इस कार्यक्रम को व्यवस्थित ढंग से आयोजित
करने तथा अधिक से अधिक नागरिकों की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए कलेक्टर श्री नीरज कुमार
सिंह ने वीसी के माध्यम से सभी एसडीएम तथा जनपद सीईओ को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने
के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाए ।
राजस्व महाअभियान के तहत अधिक से अधिक प्रकरणों का निराकरण
राजस्व प्रकरणों के त्वरित निराकरण और राजस्व अभिलेख में इन्द्राज त्रुटियों को ठीक करने के
उद्देश्य से प्रदेश शासन द्वारा 15 जनवरी से 29 फरवरी तक राजस्व महाभियान चलाया जा रहा है। इसी
परिप्रेक्ष्य में कलेक्टर श्री सिंह ने व्हीसी के माध्यम से राजस्व न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की विस्तृत से
समीक्षा की। उन्होंने 29 फरवरी से पहले राजस्व प्रकरणों के निराकरण करने की हिदायत दी।
कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व महाभियान अंतर्गत अनुभागवार अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा
की । उन्होंने नए राजस्व प्रकरणों को आरसीएमएस पर दर्ज कराने, नक्शे पर तरमीम, पीएम किसान का
सेचुरेशन एवं समग्र का आधार से ई-केवाईसी और खसरे की समग्र आधार से लिंकिंग, नक्शा शुध्दिकरण,
फौती नामांतरण, सीमांकन, बंटवारा, उत्तराधिकार नामांकन, आरसीएमएस में लंबित प्रकरणों सहित
आमजनों की राजस्व से संबंधित समस्याओं के निराकरण एवं की गई कार्रवाई की समीक्षा करते हुए
अधिक से अधिक लंबित प्रकरणों के निराकरण के निर्देश दिए ।