मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी चयन प्रकिया का अंतिम परिणाम जारी
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने गुरुवार को आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी चयन प्रकिया का अंतिम परिणाम जारी कर दिया है। इसमें शहर के कई युवा डॉक्टर्स ने सफलता प्राप्त की हैं, जिनमें शहर की दो बहनें और दो दंपती भी शामिल हैं। आयोग ने परीक्षा के लिए 2021 में नोटिफिकेशन जारी की थी, जिसके बाद 2022 में परीक्षा होने के बाद इस साल के जनवरी-फरवरी में इंटरव्यू हुए। एक ही परिवार के दो-दो डॉक्टर्स ने चयन होने पर बताया कि काम और जिम्मेदारियों के बीच परिवार और अपनों के समर्थन से उन्होंने सफलता प्राप्त की है।
मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी राजपत्रित परीक्षा में डॉ. रवींद्रसिंह भाटी एवं पत्नी डॉ. लवीना का प्रथम प्रयास में चयन हो गया है। दोनों की शादी 2021 में हुई थी। इसी साल चिकित्सा अधिकारी राजपत्रित परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन आया।
इसके बाद दोनों ने काम और पारिवारिक जिम्मेदारी साथ निभाते हुए परीक्षा की तैयारियां शुरू की। डॉ. भाटी ने बताया कि हम दोनों ही नौकरी करते हुए अपनी पढ़ाई पर बराबर ध्यान देते थे। परीक्षा पास करने के बाद जब इंटरव्यू था, तब मेरी पत्नी गर्भवती थी लेकिन हमने उस समय मिलजुलकर एक-दूसरे के सहयोग से यह सफलता प्राप्त की है। डॉ. भाटी ने इंदौर से बीएएमएस के बाद और एमडी पंचकर्म से किया है।
वर्तमान में वे सीएएमओ (संविदा) के पद पर हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर सुवासनेरा में पदस्थ काम कर रहे थे। डॉ. लवीना सीआरएवी नि:संतान रोग विशेषज्ञ हैं। वर्तमान मैं वे आरबीएसके एमओ खरगोन में काम कर रही थीं।