होम स्टे एसोसिएशन की प्रांतीय बैठक आज उज्जैन में
उज्जैन- होम स्टे एसोसिएश्न की प्रांतीय बैठक आज 25 फरवरी 2024 रविवार को दोपहर 2 बजे होटल श्रीनाथ, सेठीनगर उज्जैन पर आयोजित की जा रही है।
उज्जैन इकाई अध्यक्ष अनुराग गुप्ता के अनुसार इस प्रांतीय बैठक में प्रदेश भर से होम स्टे संचालक सम्मिलित होंगे तथा बैठक में इन संचालकों द्वारा होम स्टे के ऑनलाईन, ऑफलाईन संचालन तथा उसमें रखी जाने वाली आवश्यक सावधानियों सहित उत्पन्न हो रही समस्याआं पर मंथन करेंगे। इन समस्याओं के निराकरण हेतु प्रशासन स्तर पर समन्वय बनाने पर भी विचार किया जायेगा।
बैठक में भोपाल के पर्यटन विशेषज्ञ राकेश कुमार राय द्वारा विशेष मार्गदर्शन दिया जायेगा।