उत्साहपूर्वक मना संतश्री गाडगे महाराज जन्मोत्सव राज्यसभा सांसद ने किया आश्रम लोकार्पण रजक घाट का नाम अब संतश्री गाडगे महाराज घाट होगा
उज्जैन- पुरबिया रजक (धोबी) समाज, उज्जैन के तत्वावधान में समाज के आराध्य संत श्री गाडगेजी महाराज का भव्य जन्मोत्सव 23 फरवरी 2024 शुक्रवार को सदावल मार्ग स्थित संत श्री गाडगे महाराज आश्रम पर मनाया गया।
संतश्री गाडगे महाराज जन्मोत्सव पुरबिया रजक समाज समिति के अध्यक्ष संतोष बागी एवं मीडिया प्रभारी रत्नेश परमार के अनुसार 23 फरवरी को प्रातः 10 बजे चल समारोह सोमतीर्थ से संत श्री गाडगे महाराज आश्रम, कार्तिक मेला प्रांगण, सदावल मार्ग, उज्जैन तक निकाला गया। मध्यान्ह 12 बजे देश के इतिहास में सिद्धक्षेत्र में निर्मित एकमात्र आश्रम का लोकार्पण राज्यसभा सदस्य बालयोगी श्री उमेशनाथजी महाराज, माधव सेवा न्यास के सचिव विपिन आर्य के आतिथ्य तथा समाज अध्यक्ष शंकर परमार की अध्यक्षता में हुआ।
पश्चात विभिन्न विधाओं, क्षेत्रों में सेवा देने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओं का व वरिष्ठ समाजजनों सहित पार्षदगण रवि राय, छोटेलाल मण्डलोई, पंकज चौधरी, पार्षद प्रतिनिधि परमानंद मालवीय का सम्मान संतश्री का चित्र भेंट कर एवं दुपट्टा ओढ़ाकर, मोती की माला पहनाकर किया गया। सम्मान समारोह उपरांत संतश्री की महाप्रसादी का आयोजन हुआ जिसमें बड़ी संख्या में समाजजनों ने सहभागिता की।
इस अवसर पर समाज अध्यक्ष शंकर परमार के निवेदन पर नेता प्रतिपक्ष रवि राय, पार्षद छोटेलाल मण्डलोई ने रजक घाट का नाम संतश्री गाडगे महाराज घाट करने हेतु निगम सम्मिलन में प्रस्ताव पारित करने की घोषणा की। उत्सव में मालवा व निमाड़ अंचल से हजारों की संख्या में समाजजन सम्मिलित हुए।