शिवसेना ने जयंती पर संतश्री रविदासजी का दुग्धाभिषेक किया
उज्जैन- शिवसेना महानगर व जिला इकाई के संयुक्त तत्वावधान में 24 फरवरी ’24 को माघी पूर्णिमा पर संत श्री रविदासजी महाराज की जयंती पर संत रविदास घाट, क्षिप्रा तट उज्जैन पर संतश्री की प्रतिमा का दुग्धाभिषेक किया जाकर कुमकुम, अक्षत लगाकर उनका पूजन किया गया व पुष्पमाला पहनाकर, श्रीफल अर्पित कर संतश्री को नमन किया गया।
हितेश चौहान के अनुसार इस अवसर पर प्रदेश सचिव दिनेश प्रजापति, जिला प्रमुख सुरेश प्रजापति, दक्षिण विधानसभा प्रमुख लोकेश प्रजापति, सुभाष सोनगरा, महेश कहार, हितेश चौहान, पंडित कविराज, अनिल हिरवे, साहिल गुर्जर, आशीष आदि सहित कई नागरिक उपस्थित रहे।